बार बार दिन ये आए बार बार,
ये दिल गाये तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरजू !!
Happy Birthday Bhai🎂
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हजार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार,
Happy Birthday To You Bhai
दीपक में अगर रोशनी न होता,
तो अकेला मैं इतना मजबूर न होता,
हम भाई को खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता !
भाई के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नजरों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,
मेरे प्यारे भाई जन्मदिन मुबारक हो !!
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई,
भगवान से माँगा था एक भाई,
लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा !
भाई भाई के रिश्ते तब खास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं !
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !!🎂🍫
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूँ ।
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !!🎂🍫
मेरे जीवन की सबसे अच्छी यादें आपके साथ हैं,
भगवान करे आपका आने वाला समय बेहतरीन हो !
जन्मदिन मुबारक हो भाई !!
आपकी सारी मुश्किलें हल हो जाए !
गम आपकी जिंदगी से गुज़रा कल हो जाए !
दुआ है पूरे हों मेरे भाई के हर ख़्वाब !
हैप्पी बर्थडे भाई 🍫🎂!
जब तक सूरज चाँद रहेगा भाई तेरा Birthday
याद रहेगा बस तू Party देना मत भुलना !!
Happy Birthday Bhai🎂
चांद से चांदनी लाए हैं,
बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम,
दुनिया की सारी खुशियां लाए हैं।
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।
Happy Birthday Brother🎂
भगवान तुम्हारे सभी सपने सच करे
और तुम्हें जीवन में सफलता दिलाए !
Happy Birthday Bro🎂
आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे !
हैप्पी बर्थडे भाई !🎂
मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस Cake🎂की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी !
Happy Birthday Brother🍫🎂
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !🍫🎂
फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा !
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂
हम लड़ते जरूर हैं लेकिन मैं तुम्हें,
दिल से प्यार करता हूँ !
मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो !
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई 🍫🎂
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई,
आपके साथ प्यार और देखभाल,
के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई जी 🍫🎂