हमें हर संभल को समय देना चाहिए क्योंकि क्या पता,
कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो !
शुभ रात्रि !

मोम्बत्त्याँ नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते हैं,
आपको गुड नाईट कहे बिना !
Good Night

चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है,
तारों ने आसमान को जगमगा डाला है,
अब कहने को तुम्हें गुड नाईट,
देखो जन्नत से कोई फरिश्ता आया है !

रात गहरी हो रही है,
अब लाइट बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब आपका इंतज़ार कर रहा है,
बस अपने आंखों के परदे को गिरा दीजिए !

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है !
शुभ रात्रि !

अब तो चिराग बुझा दीजिए,
मुझे तुम्हारे ख्वाब देखना हैं !

जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है !
Good Night

चाँद को भेजा है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
सो जाओ मीठे सपनो में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए !
शुभ रात्रि🌖🌙

क्या नींद क्या ख्वाब आँखे बन्द करू,
तो तेरा चेहरा आंख खोलू तो तेरा ख्याल !

हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये !

ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुजर जायेगी !

हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !
Good Night

दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है,
तभी उजाला करता है तुम भी लड़ो,
और उजाला करो अपनी जिंदगी !!
Good Night

आप खुद अपने उपर विश्वास रखो,
आपका कल आज से बेहतर होगा !
Good Night 🌙🌓💞

चांदनी रात है और हवा भी चल रही है,
आपकी याद में हमारी मुस्कुराहट खिल रही है,
आपके ख्यालो की दुनिया में खो जाते है,
ओढ़ कर चाधर अब हम सो जाते हैं !

मिठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है की सपनों के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ !

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है ।
शुभ रात्रि !

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी !

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब ही लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है !

क्या मालूम अब कैसे कटेगी ये रातें,
तेरी जुदाई का गम कैसे सहेगी ये रातें,
बहुत लम्बा होता है इंतजार का समय,
बस तेरे ख्याल में कटेगी अब ये रातें !