खामोश लबो पे भी मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू सिर्फ मेरी है दिल से यही आवाज आती है।

आपका ये प्यार मेरे रिश्ते की शान बन जाए,
आप मेरे गम और खुशी की पहचान बन जाए।

जबसे मुझे आपकी मोहब्बत का एहसास हो गया,
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास हो गया।

तुम्हारे दिल ने जब मेरे दिल को धड़काया,
तभी से मेरे दिल ने तुम्हे अपना बनाया।

जीवन में आपके आने से हर मुकाम मिला मुझे,
अब लग रहा है किस्मत का साथ मिला मुझे।

सुख-दुख में तेरा सहारा बन जाऊँगा,
जब भी रूठोगी मैं प्यार से समझाऊँगा।

इस दिल पे तेरे नाम को हमने सजाया है,
तेरे हर एहसास को अपने रूह में बसाया है।

चाँद से भी खुबसूरत है तुम्हारा ये चेहरा,
जिसे देख ज़िंदगी का रंग हो गया गहरा।

धड़कन की तरह दिल में बसा के रखु तुम्हे,
शीशे की तरह सुबह-शाम देखा करू तुम्हे।

ये सफर दोस्ती का यू ही चलता रहे,
ये सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे,
न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता क्यों न बदलता रहे।

दोस्ती वो मुकाम है जो चेहरे से नही जाती है,
दोस्ती वो खुशबू है जो सांसो में बस जाती है,
मिल जाये अगर कोई दोस्त तुम्हारे जैसा,
तो जिंदगी भी स्वर्ग बन जाती है।

मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार मेरा अभिमान हो तुम।

दोस्ती हर चेहरे की प्यारी सी मुस्कान होती  है,
दोस्ती ही तो सुख दुख की पहचान होती है,
अगर रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।

ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द,
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।

दोस्त है तो आंसुओ की भी पहचान होती है,
दोस्त न हो तो महफ़िल भी वीरान होती है,
इस जीवन में सारा खेल तो दोस्ती का ही है,
वरना मय्यत और बारात एक समान होती है।

वो जाते-जाते इस दिल को आवारा कर गई,
नजरो से ही मोहब्बत का इशारा कर गई।

तो आज हम आपके लिए Heart Touching Breakup Shayari लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने इमोशन और अपने फीलिंग्स को बयां कर सकते है।

तुझको अपना दिल दे बैठा हू,
प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू,
इस धड़कते दिल की कसम,
तुझ पे अपनी जान दे बैठा हू।

तू मेरी जरुरत और मेरी आदात है,
मेरी तो रब से बस यही चाहत है,
पुकार के तेरा नाम जमाने को बोल दू ,
तू ही मेरी चाहत और मेरी मोहब्बत है।

न मिले किसी का साथ तो हमे याद कर लेना,
तन्हाई अगर महसूस हो तो हमे याद कर लेना,
खुशियां बाटने के लिए तो हजार होंगे,
पर जब गम बाटना हो तो हमे याद कर लेना।