ना गिला करता हूँ,
ना शिकवा करता हूँ,
तू सलामात रहे मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ !
Happy Birthday Dost
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और गम,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम !
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
जन्मदिन हो मुबारक तुझे तेरा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा,
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
बार बार ये दिन आए बार बार ये दिल गाये,
तुम जिओ हजारो साल ये है मेरी आरजू
जन्मदिन की मुबारक हो मेरे दोस्त !