चांद तारो ने महफिल सजाया है,
मेरी महबूबा का जन्मदिन आया है !
Happy Birthday Babu.
आपका जन्मदिन मेरा जन्मदिन भी है,
मैं तुम्हें अपने जीवन में होने की खुशी मना रहा हूँ !
Happy Birthday Babu.
हम दुआ करते हैं खुदा से की कामयाबी,
के हर सिखर पे आपका नाम होगा,
हम नहीं होंगें आपके पास,
लेकिन आपके पास हमारा नाम होगा !
हैप्पी बर्थडे !
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए हर साल !
भगवान करे तुम्हारा भविष्य पहले से
भी ज्यादा उज्जवल हो,
मैं प्यार और प्रार्थना भेज रहा हूँ !
जन्मदिन मुबारक हो !
दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हो,
लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हो मेरी !
Happy Birthday Babu.
मेरी जान तुम हो, मेरा दिल तुम हो,
मेरा प्यार हो, तो इसी बात पे,
आपको जन्मदिन मुबारक हो !