“हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ ।
Good Night sweet dream💞
जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !
Good Night
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना
तो हम कैसे सो सकते हैं
तो आपको गुड नाईट कहे बिना। 🌙
सपनों से प्यार करने वालों को,
अक्सर रात को नींद नहीं आती ।
शुभ रात्रि !