हर लम्हा आपके चहरे पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अन्जान रहे,
खुशीराम के साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !
🎂 हैप्पी बर्थडे 🎈

“तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी !
Happy Birthday🎂

दिल से मेरी दुआ है की खुश रहों तुम !
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समन्दर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

“फोलो ने कहा खुशबू से,
खुशबू ने कहा बादल से,
बादल ने कहा लहरों से,
लहरों ने कहा सूरज से,
वही हम कहते है आपको,
दिल से Happy Birthday To You🎈

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !

फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे,
यहि बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद है हमारा-(जन्म दिन मुबारक)🎂

ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम
आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको
जन्मदिन मुबारक हो !

नए बरस का आगाजज हो चला जाना,
तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना,
सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी,
यही दुआ है मेरी !🎂🎂

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
के सारी महफिल सज जाए हसीं नजारों से !!

जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं,
आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं,
और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !

भगवन बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को ।
जन्मदिन मुबारक हो ।

बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !

हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !

हर खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी मांगे सिर्फ आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
चाँद भी रोशनी मांगे आपसे !
Happy Birthday

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
गम में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !

ये शुभ दिन आये आपके जिवन में,
हजार बार हम आपको जन्मदिन,
मुबारक कहते रहेंगे हर बार !
Happy Birthday

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहाँ तुम्हें,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुम्हें !

हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !

हर दिन से प्यारा लगता है हमें आज का ये दिन,
जिसे नहीं बिताना चाहेंगे कभी हम आपके बिन !

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,
यही दुआ है हमारी !
🎂 Happy Birthday 🎈