निया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

जीवन का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको !
🍫Happy Birthday🎂

साल भर में सबसे प्यारा होता है एक दिन,
100 दुआए दे रहा दिल तुमको आज के दिन,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

दुनिया की सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार❤️मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान !
🎂🎂Happy Birthday🎁🎂

हर साल ही ये दिन आए, हर साल ही हम सब गाएं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।

जन्मदिन के खास लम्हे मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब
मुबारक ज़िंदगी जो लेकर आई है
आपके लिए वो तमाम
खुशियों की हँसी सौगात मुबारक !!

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और,
आशीर्वाद हमारा !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !!

तू मेरा यार नहीं तू है मेरा संसार,
आज है शुभ दिन !
Happy Birthday मेरे यार !

फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे !

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो ये जन्मदिन आपको,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !

दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंज़िल तुम्हारे कदमों में हो !
आपका जन्मदिन है मेरी दिल से शुभकामनाएँ !

मैं आज आपके जन्मदिन पर आपको,
बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ,
आपका दिन मंगलमय हो !🎂🎂🍫

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें सदा आपकी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच !
जन्मदिन की शुभकामनायें !

जीवन का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको !

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी झलकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको !

आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था,
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर,
बनाया था “जन्मदिन मुबारक हो”🎂

सर पर बनकर साया भगवान,
तुम पर सदा प्यार बरसाएं,
मेरी तरफ से आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने,
दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ,
इस जन्मदिन पर सच हो जाएं,
यही है हमारी शुभकामनाएँ !
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं !