फूल से तुम महकते हो, दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चाँद से तुम चमकते हो, रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह, देखो हमको याद है ना !
Happy Marriage Anniversary
बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहां,
खुशियां बांटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग !
चांद सितारों की तरह,
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !
आप दोनों का प्यार और भरोसा,
सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे,
आप दोनों को इस विशेष वर्षगांठ की,
हार्दिक शुभकामनाएँ !
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर,
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
जब तक है संसार हर वर्ष दिवस ये आये,
कुछ मीठी यादों के संग ढेरों खुशियां दे जाए,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको,
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary Dear Wife
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है,
अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है,
मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए,
बहुत-बहुत शुक्रिया 💞🌹
मुझे उस वक्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही,
मेरे दिल की बात समझ जाती हो !
Happy Wedding Anniversary🌹
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे !
Happy Wedding Anniversary
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप खुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है !
Happy Anniversar Janu🌹
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका सदा साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !
ख्वाहिश ऐ जिन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह की शुभकामनाएं My Love❣️
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
कांटों में भी फूल किला करते हैं,
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना,
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं !
Happy Anniversary
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे !
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
जो भी चाहे आप वो आपकी राहों में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो !
Happy Marriage Anniversary
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में !
Happy Anniversary
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जिन्दगी,
Happy Marriage Anniversary