रब से बस इतनी दुआ है,
तेरे लिए बहन,
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो !
Happy Birthday Sis!
तुम इतनी प्यारी और खूबसूरत बहन हो,
मुझे आशा है कि तुमको वह सब कुछ मिलेगा,
जिसकी तुम हकदार हो,
इतनी शानदार बहन होने के लिए धन्यवाद !
सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आपकी जिन्दगी में इतना खुश रहे की,
हर खुशी आपकी दीवानी रहे !
आज की शाम बहुत खास है,
प्यारी सी सिस्टर के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे प्यार की खातिर मेरी बहना,
तेरा ये प्यारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ है,
आज तुम्हारा जन्मदिन है,
इसीलिए सबसे पहले जश्न बाकि सब बाद में !
ओ मेरी प्यारी बहना,
करोड़ों में मिलती है तुम्हारे जैसी बहन,
और अरबों में मिलता है मुझ जैसा भाई
हैप्पी बर्थडे मोटी !
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !
जान कहने वाली कोई👱गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओ हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहाना !
हर मुश्किल आसन हो हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो !
Happy Birthday My Sister
यूँ तो तुम मुझसे उम्र में छोटी हो,
मगर समझदारी में मुझसे बढ़ी हो !
🎂Happy Birthday Sis!🍬🎂
भगवान का दिया अनमोल उपहार हो तुम,
मेरी प्यारी बहन ! Happy Birthday
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली !
हैप्पी बर्थडे प्यारी बहाना !
दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें हमेशा खुश रखे,
और तुम्हारे होठों पर हमेशा मुस्कान खिली रहे !
🎂🍬Happy Birthday Sis!🍬🎂
बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी !
Happy Birthday My Dear Sister
खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे,
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे।
🎂जन्मदिन मुबारक बहना🎈
चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी,
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना !
🎂🎈Happy Birthday Sis!🎂
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
🎂जन्मदिन मुबारक बहना🎈
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
मेरी सबसे प्यारी बहन को,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !
ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
Happy Birthday My Sister
हमारे परिवार को और भी बेहतर बनाने के लिए
शुक्रिया बहन हैप्पी बर्थडे !