“कभी किसी पँछी को देख
उड़ने की चाह हो,
तो इतना याद रखना कि
अगर उसके पास पंख है तो,
आपके पास भी हर रोज एक नईसुबह है !
शुभ प्रभात
सुबह है नयी नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !
🌻सुभ प्रभात🌻
“सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये,
हमारे Good Morning से 🌻
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से ।
Good Morning
“यदि आपका मन सुन्दर है तो
आपके लिए सारा संसार सुन्दर है,
🌻Very Good Morning🌻
“आप न होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूसवा हो गये होते,
हम तो आप को Good Morning कहने के लिए उठे हैं,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते !
सुभ प्रभात🌻
हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
खुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा ।
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नजर आती है,
कूछ इस कदर खो जाते है हम तेरे यादों में,
की हर दफा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे,
यह इतनी आसान बात नहीं है,
मेहनत करो और तोड़ दो ताला,
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
🌻 सुभ प्रभात 🌻
“हाथ मे चाय का कप
और मन मे आपका ख्याल !
हमारी हर सुबह को
यादगार बना देता तो।
Good Morning
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो। सुप्रभात
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
Good Morning
मैं अपने जीवन में हर सुबह प्यार करता हूँ
क्योंकि वे हमेशा मुझे आपके साथ एक और,
दिन बिताने का एक और मौका देते हैं !!
डरो मत बस डटकर खड़े रहो,
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती है,
जो कभी हारते नहीं !
सुप्रभात !
हँसता हुआ मन और हँसता हुआ चेहरा,
यही जीवन की सच्ची सम्पति है,
हमेशा हँसते रहे और मुस्कुराहते रहे ।
“अच्छे तो सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है ।
सुभ प्रभात
” वादा किया है तो जरूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे ,
“घर अपनी मेहनत से चलता है दूसरों की आय से नहीं !
दुनिया उदाहरण से बदलती है राय से नहीं ।
उम्मीद से भरी एक नई सुबह में,
आपका स्वागत है !
सुप्रभात !
सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है !
Good Morning🌻🌞