लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे,
मेरा दोस्त तो साथ हैं !

अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं !

उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में !