यारा तेरी यारी हमे अब जान से भी प्यारी है !
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !
अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है,
दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है !
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये
पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे !
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !
दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये !
दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं,
अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं !
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते !
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है !
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,
जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी !
Dosti हमारी जान है, और जान के लिए
जिंदगी कुर्बान है याद करते हैं हम,
यारो की दोस्ती यादों से दिल भर जाता है !
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !
अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,
वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का !
अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है !
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है !
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है,
जैसे सूरज के बिना आकाश !