दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो !
Good Night

एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं !

सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है !
Good Night

यकीन रखिये ऊपर वाले का फैसले,
हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं !
Good Night

सूरज का ढलना भी जरुरी है,
चाँद का निकला भी जरुरी है,
वक्त रुकता कहाँ है किसी के लिए,
इसी लिए आगे बढ़ना भी जरुरी है ।

ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है परंतु
इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है !
शुभ रात्रि !

इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोये रात थक कर सो गई !
गुड नाइट !

मन की खुशी सबसे बड़ा श्रृंगार है,
जिसकी चमक और झलक,
चेहरे पर साफ नजर आती है ।

जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !

यह सोच कर सब को याद कर के सोते है हम,
पता नहीं ज़िन्दगी में कौन सी रात आखरी हो !

तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं,
संगती का भी योगदान होता है !

उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि !

आगाज तो कर आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी !
Good Night

हर रात मुझे याद कर सोया करो,
दरवाजा थोड़ा खुला छोड़कर सोया करो,
हम भी आएंगे आपसे मिलने,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर,
सोया करो !

सपने सोते समय नहीं देखे जाते बल्कि,
सपने वह होते जो सोने नहीं देते !
Good Night

छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो,
क्योंकि लौटकर सिर्फ यादें आती है वक्त नहीं !

जिस चीज में दिल ना लगे,
उसमें जान लगा दो !
शुभ रात्रि !

अच्छे ख्वाबो के साथ सोना,
नई उम्मीदों के साथ उठना !
Good Night

जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो,
अपने हिसाब से जीने के लिए,
दो बार क्यों सोच रहे हो !
Good Night

जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं !
Good Night