आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !

कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !
Happy Teacher day.

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!