प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो,
सिर्फ Attitude ही काफी है !

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है !

जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है,
चलो वो लम्हा सवारते है जहां जिंदगी खड़ी है !

दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते हैं !

जब चलना है अपने पैरों पर,
तो भरोशा क्यूँ करना गैरों पर !

खुद को Special समझे क्योंकि,
भगवान कुछ भी यूंही नहीं बनाता !

वो समझे थे तमाशा होगा,
हमने चुप रह के बाजी पलट दी !

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !

सुकून ढूंढिए जनाब जिंदगी की जरूरतें,
कभी खत्म नहीं होंगी !

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम !

वो शरारत वो मस्ती का दौर था !
वो बचपन का मजा ही कुछ और था !

गिरगिट की तरह बदलना नहीं चाहता,
लोग मजबूर कर देते है बदलने के लिए !

लफ्ज़ तो करेंगे इशारा जाने का,
तुम आंखें पढ़ लेना ओर रूक जाना !

 
कौन कब किसका और कितना अपना है,
यह सिर्फ वक्त बताता है !

क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है,
हम भी अपने बाप के सहजादे हैं ।