ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,
कभी रूठ ना पाओगे !!
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका 🥰😘💞
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम !
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब तुमसे कर ली मैंने !!🌹
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है !!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!
न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है,
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है ।
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा असर नहीं करती !
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है !!
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे !!
“जिक्र उसी की होती है जिसकी फिक्र होती है !