अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है ।
जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते,
तो वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है !
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी,
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर !
थक कर ना बैठ ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और,
मिलने का मजा भी आएगा !
मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले ले बेटा ये तो तेरा हक है !
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता,
एक खींचे हुए रबड़ की तरह होती है,
एक सीमा से ज्यादा खींच जाने,
पर उसका टूटना तय है !
जिद जितनी बड़ी होगी,
सफलता भी उतनी बड़ी ही मिलेगी !
मंजिल चाहे कितनी भी ऊंचाई पर हो,
पर रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं !!
जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।
अपने जीवन में आप कितना भी ऊपर क्यों ना उठ जाओ,
पर अपनी गरीबी और बुरा वक्त कभी मत भूलो !!
जिंदगी में एक बात जरूर नोट कर लो,
आज का दर्द ही कल की जीत है !!
ये मत सोचो कल का दिन खराब था,
ये सोचो आने वाला कल भी तो है !
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जित होगी !
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफर नहीं मिला करते !
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो !
कोशिश करने वालों के लिए,
कुछ भी असंभव नहीं होता !
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है !
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा !!
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते !
सिर्फ सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही,
बल्कि मजबूत बनाने आती हैं !