सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !

किसी भी कार्य के या सफलता के
दो पहलू होते हैं हार और जीत !

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है !

कर्म का कोई Menu नही होता,
जो आप Serve करेंगे,
वहीं आप Deserve करेंगे !

कुछ खाने के लिए जीते हैं,
कुछ खिलाने के लिए जीते हैं !

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिन्दगी,
जो भी दिया है वही बहुत है !

गलतियां प्रयास करने का सबूत होती हैं !

इंसान जितना अपने मन को मना सके
उतना खुश रह सकता है !

महानता गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !

यकीन करना सीखो,
सक तो पूरी दुनिया करती है !

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का,
कारण कोशिश ही होती है !

बुद्धिमान व्यक्ति कभी चिंता नहीं करते,
वो हमेशा चिंतन करते है !

जिन्दगी Science की तरह होती है,
जितने Experiments करोगे,
Result उतना ही Better मिलेगा !

जीवन में कुछ भी पाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है,
मंजिल केवल मेहनत से मिलती है !

जिसमे नुकसान सहने की ताकत हो,
वही मुनाफा कमा सकता है,
फिर चाहे वो कारोबार हो या रिश्ते !

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !

जिनके अन्दर आत्मविश्वास होता है,
वही लोग एक अच्छे Life का निर्माण कर सकते है !

सीखने की कोई उम्र नहीं होती है,
इसलिए रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें !

सब्र कोई कमजोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !

बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है !