जिंदगी में छोटी छोटी बातों में विश्वास रखें,
क्योंकि इन में ही आपकी POWER छुपी होती है !

हर वक्त Self Confidence रखो की तुम,
इस धरती पर सबसे आवश्यक मनुष्य हो !!

आत्मविश्वास से सफलता मिलती है,
और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है ।

किसी काम को करने का कौशल,
आपके काम करने से ही आता है !

पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता,
कि पेड़ डाल हिल रही है क्योंकि पंछी डाली में नहीं,
अपने पंखों पर भरोसा करता है,
अपने आप पर भरोसा करे !

सफलता पाने के लिए आत्म-विश्वास जरुरी है,
और आत्म-विश्वास के लिए तैयारी !

हर बार जब हम अपने डर का सामना करते हैं,
तो हमारी शक्ति साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है।

आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं,
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है।

यदि आपके पास आत्मविश्वास हैं तो,
आपने आधी बाजी खेलने से पहले ही जीत ली !