ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ !
हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ ।
लोगो के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि,
अपने भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा !
जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है,
बस एक तेरी वफा चाहती है !
जब खुद को पता होता है कि मैं सही👍हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है !
हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकतें हैं !
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार💞हो जायेगा,
खुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा !
जो लोग खुद से प्यार करते है, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है !