अगर आप काम ना करने के बहाने ढूंढ सकते हो !
तो काम करने के बहाने भी ढूंढ सकते हो !

आप परिस्थिति को दोष देते हैं,
और मन स्थिति में सुधार नहीं लाते !

Passion वो चीज है,
जिसके लिए आपको तनख्वाह ना दी जाए,
फिर भी आप उसे करने के लिए तैयार रहते हो !

जुनून वो चीज है जिसके लिए आपको,
तनख्वाह ना दी जाए फिर भी आप,
उसे करने के लिए तैयार रहते हो !

जितना हमारा ढक्कन मोटा,
उतना बिजनेस छोटा !!

मैदान में हारा व्यक्ति फिर से जीत सकता है !
लेकिन मन से हारा व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता !

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !
तथा असफलता हमे दुनिया का परिचय कराती है !

अगर आप उड़ना चाहते है,
तो आपको उस चीज को छोड़ना होगा,
जो आपको पीछे धकेलती है !

अगर पहले अपने आप को Prepeare नहीं किया,
तो बाद में जिंदगी भर Repair करते रहेना !

इस दुनिया में दो तरह के लोग है पहला,
वे उनके जीवन में Goal है,
दुसरे वे जिनका जीवन ही गोल गोल है !

जिंदगी में जो मांगोगे नहीं वो मिलेगा नहीं,
और मांगना किससे है अपने आप से !

मैदान मे हारा व्यक्ति फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता !

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है।
जबकि सपना पूरा करने वालों के लिए
दिन छोटा पड़ जाता है।

आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता मन से होता है,
अगर इंसान मन से विकलांग हो गया तो,
हमेशा के लिए विकलांग हो गया !

जितना खर्चा उतना काम,
रघुपति राघव राजा राम !

यदि आप खुद के मदद के लिए तैयार है,
तो पूरी दुनिया आपके मदद के लिए तैयार है।

बिजनेसमैन का काम माल बेचना नहीं है,
उनका काम अपने कस्टमर के,
बिजनेस को सफल बनाना है !

आलस करने में आलस करो आलस मत करो !

अगर आप स्वयं अपना भाग्य नही लिखते तो,
परिस्थितियाँ आपका भविष्य निर्धारित कर देंगी ! डॉ विवेक बिंद्रा

जरूरी नहीं कि जो सारी रात जागता हो वो आशिक ही हो,
हो सकता है कि अपने देश के लिए मरने मिटने वाला
सिपाही हो ! डॉ विवेक बिंद्रा