जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया !
🌹Good Morning❣️
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !
आज नहीं तो कल मिल जाएगी मंजिल कहीं,
खफा मुझसे मेरा वक्त है मेरा खुदा नहीं !
आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है,
की आप कितना अच्छा बनाना चाहते है !
🌻Good Morning🌻
वो चिट्ठी लेकर आया था सुबह-सुबह,
खुशियों का पैगाम देने आया था !
सुप्रभात !!
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !
सुप्रभात 🌻🌻🌞
टूटे को बनाना और रूठे को मनाना,
जिसे आता है वो खुद में सफल होता है !
Good Morning
इन फूलों की तरह आपके जीवन की,
महक कभी कम ना हो,
स्वस्थ रहें, मस्त रहें !
सुप्रभात !
अगर वक्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !
Good Morning
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !
वृक्ष के नीचे पानी डालने से,
सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म,
परमात्मा तक पहुंच जाते हैं !!
हमारे इश्क का खेल भी क्या निराला था,
हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे,
और हम उनके लिए कुछ भी नहीं !
ये दुनिया स्वार्थ पर ही टिकी है,
जिस दिन उनका स्वार्थ खत्म,
उनका तुमसे रिश्ता भी खत्म !
बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है,
की किसी के लिए कितना भी करो कम होता है !!
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए,
वो जान से भी ज्यादा थे,
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे !
ये दुनिया किसी काम की हो न हो,
पर तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा,
उठाने का काम ये बखूबी करते हैं !
आज का इंसान ऐसा ही है साहब,
जिसके लिए दुआ करो उसकी दुआओ में,
अपने लिए गाली ही मिलती है !
मोहोब्बत दौलत की बदौलत नहीं की जाती,
आज कल लोगों से मोहोब्बत के बदले,
मोहोब्बत नहीं दी जाती !
अगर जान लेते की वो एक दिन,
हमे यूँ पराया कर देंगे तो सच कहते हैं जनाब,
उन्हें हम अपना बनाने नही देते !