अब ना कोई वादा रहा और ना ही कोई हिस्सा रहा,
मैं टूट कर बिखरता रहा बस यही मेरा किस्सा रहा।
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
दोस्तों आज हम आपके लिए Sad Thoughts in Hindi लेकर आये है। दोस्तों जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं जब हम बहुत दुखी और मायूस हो जाते है। दुःख का कारण किसी के बिछड़ने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो। जब हमें दुःख मिलता है तो हमें बहुत तकलीफ होती है। ऐसे में आप अपने दुःख, दर्द और अपनी तकलीफ को इन Sad Thoughts in Hindi की मदद से दिल की भावनाओं को व्यक्त कर सकते है।
ज़िन्दगी ऐसे बिखरी जैसे धूल हो गयी,
मुझे छोड़ने की तुमसे कैसे भूल हो गयी।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
बस कर अब तू और कितना रुलाएगा,
देखना एक दिन तु भी बहुत पछताएगा।
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन वक्त के साथ मासूमियत छीन लेता है।
ज़िन्दगी के मोड़ पर हमे बस ग़म ही मिले,
जो भी मिले हमे सब धोकेबाज़ ही मिले।
घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ तुम्हे मनाते हुए।
देखे थे जो सपने वह सारे टूट रहे हैं,
एक एक करके सारे अपने छूट रहे हैं।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।
शिकायत हैं उन्हें हमसे कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता।
ज़बरदस्ती किसी से बात करने से कोई फायदा नहीं मिलता,
क्योंकि बात तो हो जाती है पर दिल नहीं मिलता।
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाकर जाता है,
लेकिन हम कहते है दु:ख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।
गम बहुत है खुलासा कौन करें,
मुस्कुरा देता हूं यूं ही अब तमाशा कौन करें।
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग तो उसने लगा लिया,
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझपर लगा दिया।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।
ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा और ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।
मोहब्बत के नतीजे अक्सर दर्दनाक होते देखे हैं,
कि अच्छे खासे लोग इसमें बर्बाद होते देखें हैं।
अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
सुप्रभात!