जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है !
जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है,
चलो वो लम्हा सवारते है जहां जिंदगी खड़ी है !
दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते हैं !
जब चलना है अपने पैरों पर,
तो भरोशा क्यूँ करना गैरों पर !
खुद को Special समझे क्योंकि,
भगवान कुछ भी यूंही नहीं बनाता !
चलो थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के किसी को जलाया जाए !
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !
सुकून ढूंढिए जनाब जिंदगी की जरूरतें,
कभी खत्म नहीं होंगी !
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम !
वो शरारत वो मस्ती का दौर था !
वो बचपन का मजा ही कुछ और था !
गिरगिट की तरह बदलना नहीं चाहता,
लोग मजबूर कर देते है बदलने के लिए !
लफ्ज़ तो करेंगे इशारा जाने का,
तुम आंखें पढ़ लेना ओर रूक जाना !
कौन कब किसका और कितना अपना है,
यह सिर्फ वक्त बताता है !
क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है,
हम भी अपने बाप के सहजादे हैं ।
जिससे मिलने के बाद जीने की,
उम्मीद बढ़ जाए बस वही प्रेम है ।
खयाल रखा करो अपना अपने लिए नहीं,
मेरे लिए !
नींद कैसे आएगी,
अभी सपने अधूरे हैं हमारे !
जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती है,
ये बात तो अप्क्की है !
हर चीज उठाई जा सकती है,
सिवाय गिरी हुई सोच के !