मुझे आपके सबसे अच्छे दोस्त होने पर गर्व है।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
टूटे से भी ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
हर दिन खुशी का साथ हर रात सुहानी हो !
Happy Birthday To You Dost

तुम्हारे Birthday के दिन ये दुआ है हमारी,
जितने हैं Chand तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी !

हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानते रहो !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !

जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई !

जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा,
बस अब तुम याद ना रहे !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ नहीं,
बल्कि सबको दिखाओ !!
Happy Birthday

आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा,
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले !
Happy Birthday Dost

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ,
चाहे उनमे शामिल हम न हो !
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको !
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !

तेरा चेहरा जब सामने आया मेरा,
दिल देख तुमको मुस्कुराया शुक्र करता हूँ मैं,
उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया !
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त !

खुशी खुशी बीते आज का दिन,
और रात कदम पड़े जिस,
तरफ हो फूलों का बरसात,
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे,
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका !

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको !

वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए,
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो, हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानाते रहो !
Happy Birthday Friend

तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,
और तुम्हें खुश देखना मेरी आदात बन गयी है !

आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो !
Happy Birthday Dost