जब से तुम मेरे जीवन में आई हो,
मेरा अँधेरा जीवन रंगीन हो गया है !
Happy Birthday mylove.
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका,
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
यही दुवा करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो !
Love You Babu❤️
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
भगवान से बस यही दुआ है हमारी !
🎈Happy Birthday🎂
दिल चाहता है कि दुनिया की हर,
खुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूँ
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ
अपने यार को क्या तोहफा दूँ
कोई फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है !
Happy Birthday Dear.
इस जिंदगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये, जिंदगी मेरी हो जाये पूरी !
🎂Happy Birthday Babu🎈
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी !
Happy Birthday
दुआ है कि सलामत रहे एक तुम और,
दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना !
Happy Birthday Babu.
मुस्कान तुम्हारे होंठों से कभी ना जाए
आँसू तुम्हारी पलकों पे कभी ना आए
कोई गम ना मिले जिंदगी में कभी,
दुआ करते है वो दिन कभी ना आए !
आपके साथ जिन्दगी जीने और,
खुश रहने की चाहत है मन में,
मैं दुआ करता हूँ उस रब से खुशियां ही खुशियां
होगी आपके जन्मदिन में !🎂
भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन ढेर सारी,
खुशियाँ लेकर आए आपका जन्मदिन !
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
एक ही बात जमाने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो,
शराबों में नहीं !
Happy Birthday My Love💞
जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
इस जिंदगी को जीने की आरजू
बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये जिंदगी,
मेरी हो जाये पूरी !
Happy Birthday My Love💞
यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों !
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !