आप दोनों का प्यार और भरोसा,
सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे,
आप दोनों को इस विशेष वर्षगांठ की,
हार्दिक शुभकामनाएँ !
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर,
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
जब तक है संसार हर वर्ष दिवस ये आये,
कुछ मीठी यादों के संग ढेरों खुशियां दे जाए,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको,
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary Dear Wife
आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है,
अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है,
मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए,
बहुत-बहुत शुक्रिया 💞🌹
मुझे उस वक्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही,
मेरे दिल की बात समझ जाती हो !
Happy Wedding Anniversary🌹
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे !
Happy Wedding Anniversary
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप खुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
निया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें सदा आपकी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच !
जन्मदिन की शुभकामनायें !
जीवन का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको !
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने,
दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ,
इस जन्मदिन पर सच हो जाएं,
यही है हमारी शुभकामनाएँ !
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं !
सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने मुस्कुराते हुए बोला,
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया !🎂
हर किसी का आप पर विश्वास खरा हो,
आपका जीवन ढेर सारी खुशियों से भरा हो !
Wish You Happy Birthday 🎂🍫
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी झलकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको !
सर पर बनकर साया भगवान,
तुम पर सदा प्यार बरसाएं,
मेरी तरफ से आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था,
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर,
बनाया था “जन्मदिन मुबारक हो”🎂