तेरा चेहरा जब सामने आया मेरा,
दिल देख तुमको मुस्कुराया शुक्र करता हूँ मैं,
उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया !
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त !

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको !
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ,
चाहे उनमे शामिल हम न हो !
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा,
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले !
Happy Birthday Dost

इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ नहीं,
बल्कि सबको दिखाओ !!
Happy Birthday

जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा,
बस अब तुम याद ना रहे !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई !

हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानते रहो !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !

तुम्हारे Birthday के दिन ये दुआ है हमारी,
जितने हैं Chand तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी !

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
टूटे से भी ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
हर दिन खुशी का साथ हर रात सुहानी हो !
Happy Birthday To You Dost

चांद से चांदनी लाए हैं,
बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम,
दुनिया की सारी खुशियां लाए हैं।
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई जी 🍫🎂

जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई,
आपके साथ प्यार और देखभाल,
के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !

हम लड़ते जरूर हैं लेकिन मैं तुम्हें,
दिल से प्यार करता हूँ !
मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो !
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई 🍫🎂

फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा !
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂

भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !🍫🎂

मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस Cake🎂की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी !
Happy Birthday Brother🍫🎂

आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे !
हैप्पी बर्थडे भाई !🎂

भगवान तुम्हारे सभी सपने सच करे
और तुम्हें जीवन में सफलता दिलाए !
Happy Birthday Bro🎂