कोई भी रिश्ता बडी बडी बाते करने से नहीं,
बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से,
सच्चा और गहरा होता है !!
शुभ प्रभात !🌻💚

यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है !
तो आप में सफल होने का भी साहस है !
Good Morning 🌻💚

इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता,
तो सिर्फ वही साथ होता है !!
शुभ प्रभात !🌻💚

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !!

न संघर्ष न तकलीफ फिर क्या मजा है जीने में,
तूफान भी रुक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में !
Good Morning 🌻💚

एक अच्छी शुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नही होता !!
Good Morning 🌻💚

रिश्ते बंधे हों अगर दिल की डोरी से,
तो दूर नही होते किसी मजबूरी से !!
सुप्रभात !🌻💚

हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए !!
शुभ प्रभात !🌻💚

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,
इंसान होता है जो दूसरों को अपनी,
मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है !!

जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो,
वहीं परिवार होता है !!

हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
🌻सुप्रभात🌻

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया !
🌹Good Morning❣️

कभी भी फिर से शुरुवात करने से,
मत घबराना,
क्योंकि इसबार शुरुवात शून्य से नहीं,
अनुभव से होगी !

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो,
आपका दिन शुभ हो !

पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी,
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता,
क्योंकि पंछी डाली पर नही,
अपने पंखों पर भरोसा करता है !

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना !

हर सपना तुम्हारा मुझसे जुड़ा हो,
ऐसी प्रार्थना मैं इश्वर से करता हूँ !
🌻 सुप्रभात 🌻

जब तक जीना है तब तक सीखना हैं,
अनुभव ही जीवन का सर्वश्रेस्ठ शिक्षक हैं !
सुप्रभात !

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों,
इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग !

सफल होकर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं !
सुप्रभात !