सुबह के सूरज की पहली किरण दिल को छू जाती है !
महकते फूलों की महक दिल मे जादू जगा जाती है !
सुप्रभात !
आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है,
की आप कितना अच्छा बनाना चाहते है !
🌻Good Morning🌻
आज नहीं तो कल मिल जाएगी मंजिल कहीं,
खफा मुझसे मेरा वक्त है मेरा खुदा नहीं !
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है !
अगर वक्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !
Good Morning
इन फूलों की तरह आपके जीवन की,
महक कभी कम ना हो,
स्वस्थ रहें, मस्त रहें !
सुप्रभात !
वृक्ष के नीचे पानी डालने से,
सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म,
परमात्मा तक पहुंच जाते हैं !!
टूटे को बनाना और रूठे को मनाना,
जिसे आता है वो खुद में सफल होता है !
Good Morning
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !
सुप्रभात 🌻🌻🌞
वो चिट्ठी लेकर आया था सुबह-सुबह,
खुशियों का पैगाम देने आया था !
सुप्रभात !!