अपनी खुबसुरती पर इतना घमंड मत कर पगली,
क्योंकी हम वो हैं जो घमंड जेब में लिये घुमते हैं !

खयाल रखा करो अपना अपने लिए नहीं,
मेरे लिए !

नींद कैसे आएगी,
अभी सपने अधूरे हैं हमारे !

जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती है,
ये बात तो अप्क्की है !

हर चीज उठाई जा सकती है,
सिवाय गिरी हुई सोच के !

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंजिल जरूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी जरूर हरायेंगे !

पैसा हैसियत बदल सकता है,
औकात नहीं !

जितना दिमाग लड़कियों में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है !

जिंन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में रहते हैं ।

जिससे मिलने के बाद जीने की,
उम्मीद बढ़ जाए बस वही प्रेम है ।

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !

कोशिश करता हूँ हर वक्त सच बोलूँ
मगर लोगो को झूठ ज्यादा पसंद है !

दुनिया का यही दस्तूर,
साथ वहां तक मतलब जहां तक !

सबको पसंद आ जाऊं पैसा थोड़ी हूँ !

जिंदगी सस्ती है साहब,
जीने के तरीके महंगे हैं !

मेरे स्टाइल की फाइल बंद ही रहने दो,
नहीं तो वापस ओपन हो जाएगी !

जिंदगी में भले ही सच्चा प्यार ना मिले,
मगर सच्चा यार जरूर चाहता हूँ !

यहां हर कोई हमसे जलता है,
और हमें इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है !

चलो थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के किसी को जलाया जाए !

मैंने भी बदल दिए हैं जिन्दगी के उसूल अब,
जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा !