मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक,
किसी की आदत हो जाना है !
ना तो हम तुम्हे कभी खोना चाहते हैं,
ना ही तेरी याद में कभी रोना चाहते हैं,
दुआ यही है ईश्वर से की जब तक साँसे हैं,
हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहते है !
दिल के रिश्ते बहुत किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
तुझसे लड़ना मेरा हक है,
क्योंकि तुझसे प्यार 100% है !
किसी को चुपके से दुआओं में माँगना ही,
सच्चा प्यार हैं !
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं होगा !!
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है !!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है !
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ,
हम बिलकुल अकेले हैं !😒
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
हर फिजा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है !
तेरी यादो में सुकून है,
तेरी बातों में सुकून है,
इश्क़ किया तुमसे तो पता लगा,
की इश्क़ में कितना सुकून है !
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है !
वो अपना हो न हो दिल💚पर राज,
हमेशा उसी का रहता है !
उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे ,
इंतज़ार रहेगा !!💞
मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है.
क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो !
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए !😘🌹💚
जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर !
मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ !
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो !
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
की याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है !!