मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !
सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !
अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !
जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !
अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !
अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है !
किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !
बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !
जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !
अब मुझे मोहब्बत के वादों पर हँसी आती है !
I Hate Love.
पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ
इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !
जिन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे,
जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे,
जैसे कभी थे ही नहीं !
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !
एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है,
मगर बाते ही नहीं होती !