कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें !

दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है !

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।

खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !

अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !

लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !

कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !