ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !
जिसके हजारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं !
जनाब बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क में,
इसलिए मैं खुद से ही मोहब्बत करता हूँ !
अपने आप को अपनी नजरों से देखने,
की कोशिश कीजिए इस दुनिया में कोई
भी परफेक्ट नहीं होता !
जुल्फों को सँवारना सीख क्यों नहीं लेते,
बेवजह रोज हमारे दिल को चोटिल होना पड़ता है !
जब पास में पैसा हो तो,
दुनिया साथ में मुस्कुराती है,
अगर जेब खाली हो तो,
ये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है !
जीवन में लाना है निखार तो,
खुद से करे प्यार Selfish नही बनना है,
पर Self love जरूरी है !
किसी अपने की तलाश नहीं अब,
खुद ही से प्यार करने लगे हैं हम ।
आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए !
हम किसी से नफरत नहीं करते हैं !
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे जो मजा है !
वो नफरत में कहाँ है !
मुझे अकेला कहने वालो तुम्हें क्या पता,
मैं खुद मे ही एक कारवाँ लिए चलता हूँ !
बहुत अच्छा हूं मैं मेरी नजर में,
आप के नजर में क्या हूं किसको पड़ी है !
फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ ।
बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है ।
बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है !
कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये खुद का दिल कहाँ रखा !
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये !
कभी अंदाज से तो कभी नजर अंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से !
हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,
अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं !
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह मेरे जज्बात लिखे हैं !
खुद से प्यार जरूर करें लेकिन,
अपने आप की तारीफ खुद ना करें !