जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं !

वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है !
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी !

जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है !

मंजिल न मिलने पर गम न करना !
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं !

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते !
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई !
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते !

जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है ,
जिसे कल कहते हैं ।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है !

अपने सपनों का न होने दो अंत ,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद ।

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ।

न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही अनमोल होता है ।

अगर आप खुद ही खुद पर,
भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों करेगा !

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है ।

अब मुझे तकलीफ नहीं होती,
चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथों ने
धक्का दिया है,
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !

न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।

सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये

जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है ।

तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !

जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।