हौंसले  बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट !
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है !

जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !

“जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो,
आप आगे देख पाएंगे !

उम्मीद जीत की न छोड़ना कभी,
मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ता है यही,
हार तो आसानी से मान जातें हैं सभी,
तुम रुकना जीत मिल जाएगी तबी ।

ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं ।

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है !

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ !

जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं ।

जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है !

कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।

सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है !

कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी⏰तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।

संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।

शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है उनके लिए हमेशा सही,
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत !

जब भी जिंदगी आपको रुलाये,
समझना गुनाह माफ हो गए,
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना,
दुआ कुबूल हो गई !

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं !

संघर्ष आपकी छमता को बढाता है  !
आपको सफलता की और करीब लता है !