पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी,
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराती,
क्योंकि पंछी डाली पर नही,
अपने पंखों पर भरोसा करती है।
सुप्रभात!
न रूठा कीजिए,
न झूठा वादा कीजिए,
कभी फुर्सत के पल निकालकर,
कभी खुद से भी मिला कीजिए।
सुप्रभात!
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और फिर से जिन्दगी की नई शुरुआत करो।
सुप्रभात!
ये आसमान भी आएगा इस जमीन पर,
बस इरादों में गूंज होनी चाहिए।
सुप्रभात!
सच्चे इंसान गलती कर सकते है पर किसी के साथ गलत नहीं कर सकते।
हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
सुप्रभात!
ढूंढने पर ही रास्ते मिलते है,
मंजिलों की फितरत है,
खुद चलकर कभी नहीं आते हैं।
सुप्रभात!
फूल भले ही सुंदर होते है लेकिन,
कुछ लोगों के दिल फूलों से भी सुंदर होते हैं,
जैसे कि आप।
सुप्रभात!
न चादर बड़ी कीजिये,
न खवाइसे दफन कीजिये,
चार दिन की ज़िंदगी को,
बस चैन से बसर कीजिए।
सुप्रभात!
जिंदगी जख्मों से भरी हैं,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो हैं एक दिन मौत से,
फिलहाल ज़िंदगी जीना सीख लो।
सुप्रभात!
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं ।
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट !
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है !
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है !
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।
जब भी जिंदगी आपको रुलाये,
समझना गुनाह माफ हो गए,
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना,
दुआ कुबूल हो गई !
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है उनके लिए हमेशा सही,
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत !
सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है !
कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी⏰तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।