लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं ।

जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है !

कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।

सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है !

कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी⏰तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।

संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।

शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है उनके लिए हमेशा सही,
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत !

जब भी जिंदगी आपको रुलाये,
समझना गुनाह माफ हो गए,
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना,
दुआ कुबूल हो गई !

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट !
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है !

तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !

न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।

सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये

जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है ।

जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है !

हौंसले  बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !

जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है !

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !