जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ !
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है !
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं ।
उम्मीद जीत की न छोड़ना कभी,
मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ता है यही,
हार तो आसानी से मान जातें हैं सभी,
तुम रुकना जीत मिल जाएगी तबी ।
“जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो,
आप आगे देख पाएंगे !
जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !
अब मुझे तकलीफ नहीं होती,
चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथों ने
धक्का दिया है,
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल,
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,
शुरुआत मेहनत से कर,
पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और ,
रास्तों की परवाह न कर !
अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते,
तो आप कभी सफ़ल नही हो सकते !
इससे पहले की परिस्थितियां आपकी जिंदगी की,
दिशा बदले उठो साहस दिखाओ और,
अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालो ।
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
होकर मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।
कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
संग+हर्ष बस फिर दुनिया बदल जाएगी !
अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं,
तो कभी भी किसी सफल इंसान की निंदा ना करें !
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई, और न इबादत होती !
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है !
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी !
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं !
किताबों की अहमियत अपनी जगह है,
जनाब सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते हैं !
खुद पर तो रख हौंसला बस आगे चलता चल,
जीत हार में होता है बस फासला पल दो पल का,
मंज़िल मिल ही जाएगी आज नहीं तो कल ।