हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा !
मुझे पसंद है वो लोग,
जो मुझे पसंद नहीं करते !
घमंडी नही हूं साहब बस,
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती,
बात करने की आदत नही !
जितना दिमाग लड़कियों में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है !
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने !
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !
होते होंगे जमाने में अच्छे लोग भी,
मै तो बुरा हूँ साफ कहता हूँ !