सच्चे का जमाना होता है,
और झूठे का सिर्फ तमाशा होता है ।
कल से एक ही काम होगा हमारा नाम,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !!
इंसान का अमीर होना जरूरी नहीं है,
जमीर होना जरूरी है !!
मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !!
शरीर के जख्मों पर मरहम लगाती हूं !
दिल के जख्म को मुस्कुराहट से छुपाती हूं !
बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊँची उड़ान का !
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है,
समुंद्र के पानी जैसा,
खारे हैं मगर खरे हैं !!
भरोसा करना आना चाहिये,
शक की क्या है वो जमाना करता है !!
जब जरुरत के समय काम आने वाला,
अपना ही पैसा बदल जाता है,
तो अपनों की बात क्या करें ।
मैं कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ कि,
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ !!
वाकिये तो अनगिनत हैं जिन्दगी के,
समझ नही आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ ।
आज किसी ने ये कह कर दिल तोड़ दिया की,
दुनिया तेरी नही तेरे स्टेटस की दीवानी है !!
मेरा जो रुतबा कल था वो आज भी है,
और कल भी रहेगा कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं !!
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत कहाँ हैं !
लोग मेरी गलतियाँ निकालते हैं,
क्योंकि मुझे हराना उनके बस की नहीं !
मुझे अक्सर वही चीजें पसंद आती हैं,
जिनका मिलना मुश्किल होता है ।
किस्मत सबको मौका देती है,
पर मेहनत सबको चौंका देती है ।
नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं,
दुनिया वाले तो बस ऊँगली उठाते हैं !
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है,
चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा लें ।
कागजो पर तो अदालते चलती हैं,
हम तो रॉयल छोरे हैं,
फैसला ON THE SPOT करते हैं ।