आपके पास जितना समय है वो अभी है,
इससे अधिक समय कभी नहीं होगा !
वक्त आपको बता देता है कि लोग कैसे थे,
और आप उन्हें क्या समझते थे !
बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !
आप तब तक नहीं हार सकतें,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उडान में कभी आवाज नहीं होती !
यूं तो हम है ब्रम्हचारी पर जहा देखी नारी Line मारी,
पटी तो हमारी वरना फीर से ब्रम्हचारी 😜
आज वो लडकी भी मेरा Status Copy करती है,
जो 10th मे मुजसे कहती थी देख 100 में से 95 आये !
लोग कहते हैं मुझे तेरे में Attitude बहुत हैं,
तो मैंने भी कह दिया भगवान की देन छुपायी नहीं जाती !
दिल छोड़ कर,
कुछ और मांग लो साहब हमसे,
हम टूटी हुई चीज का तोहफा नहीं देते
हाँ पर बोलना है,
और कहाँ पर बोल जाते है,
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है !
एक रास्ता यह भी है मंजिलो को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हां मैं हां मिलाने का !
आदत अलग है मेरी दुनिया वालो,
से लाइफ मे कम दोस्त बनाता हूँ
पर लाजवाब बनाता हूँ !
जो हमें आसानी से मिलता है वह लंबे समय तक नहीं चलता,
और जो लंबे समय तक चलता है वह आसानी से नहीं मिल सकता !
इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
पर इंसानियत कहीं-कहीं ही जनम लेती है !
कदर होती है इंसान की जरुरत,
पड़ने पर ही बिना जरुरत के,
तो हीरे भी तिजोरी मे रहते है !
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में
काम आते हैं मैं भी इन्ही मे से एक हूँ
व्यवहार बनाए रखे !
हमें शादी का कोई शौक नहीं है,
कसम से ये तो आने वाले बच्चों की,
जिद है की मम्मी चाहिए !
अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नही मै हूं ना तुम्हारे साथ !
दोस्त ही तो होते है साली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को !
तू ये मत सोच टूट जाउंगा,
कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाउंगा !