एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती !

जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है !

हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !

फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पड़ी लिखी है,
मेरी माँ है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है !

बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !

अगर माँ है तो,
किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत !

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है ।
💚😘 Love You Maa

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है !

Mother का M का ही महत्व है
इसके बिना तो दुनिया ” other ” है !

दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है !
Love you Maa 😘💚💯

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !

हर माँ की जान उसके बच्चों में ही बसती है !!
💚😘💞

देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !

माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है !
Love you Maa 😘💚

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !

घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी !

कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !

तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया​ !

माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं !
Love you Maa 😘💚💯