जनाब हम थोड़े खामोश क्या हुए,
दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी !

Dairy Milk से भी ज्यादा Sweet है तू
और Sweet तो मुझे बचपन से ही पसंद है !
Miss U Babu

तुम व्यस्त रहो अपने प्यार❣️में,
मैं बहुत जल्द आऊँगा 😎अखबार में !

अंधा नही हूँ सहारा मत दे,
सब समझता हूं इशारा मत दे !!

नया नया‬ है ‪‎बेटे‬ मैने ‎खेल‬ पुराने ‎खेले‬ है,
जिन ‪लोगो‬ के दम पर तू ‪उछलता ‬है,
वो ‪मेरे‬ पुराने ‎चेले‬ है !!

अब मेहनत दिन रात होगी,
सब्र करो एक दिन हमारी भी ऊंची औकात होगी !!

पैसों से ना तोल मेरे को,
दिल दे सकती है तो दे,
अगर चाहिए अजनबी साहब तेरे को !

हम बदमाशी के स्टूडेंट हैं,
हम समझते नहीं हैं अपने दुश्मनो को,
सीधा जान से मार देते हैं !!

सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है ।

किसी को छलते नहीं,
वही लोग आज कल खोटें सिक्के जैसे चलते नहीं !

इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है,
हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते हैं !

अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा !

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !

ऐसा हाल करूंगा,
ना तेरी मर्दों में गिनती होगी,
ना हिजड़ो में भरती होगी !

हमारा शौक तो तलवार रखने का है !
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी जिद करते हैं !

बदमाश तो हम जन्म से हैं पर कभी कोई,
Badmashi दिखाई नही जिस दिन,
Badmashi देखा दी उस दिन लोगो,
का घर से निकलना मुश्किल हैं !!

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !

जिंदगी अगर एक जंग है !
तो आपना ATTITUDE भी दबंग है !

सुन छोरी तू अपने Boyfriend की चाहे कितनी,
भी तारीफ़ कर ले लेकिन तेरा Boyfriend भी,
मेरे ही Status Copy करता है !

बेधड़क झांकता रहता है,
आसमान से गुस्ताख चांद भी,
बदमाशी में उतर आया है ।