जब बुरे हालात घेर लेते हैं,
तब अपने भी नजर फेर लेते हैं !
आज तो दिल के दर्द पर हँस कर,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने !
अपनी ही नजर में गिर जाते है हम,
वो प्यार भी अपना था,
और वो पसंद भी अपनी थी !
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !
प्यार तो बहुत है उससे,
लेकिन वह इसे समझ न सके !
जरा सी वक्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की !
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है जनाब की कदर,
करने वालो की कोई कदर नहीं करता !
किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना,
मगर किसी के साथ मजाक से भी प्यार मत करना !
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफा करने वाले को मिलती है !
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,
और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते !
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे !
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !
सबको दिलासा देने वाला शख्स,
अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं !!
हारा हुआ हूँ बस हालातों से,
अपने आप से नहीं !
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग,
जब रूह निकल जाएगी तो,
कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग !
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए !
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !
हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं !
भूलना तो जमाने की रीत है,
मगर तुमने शुरुआत हमसे क्यों की !