वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया !

हम भी शरीफ थे कभी,
पर पता नहीं कब की बात है !

हम Singleलोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं !

तेरी औकात के थर्मामीटर में,
वो डिग्री नहीं जो हमारे तेवर,
का पैमाना नाप सके !

मैं कोई तेरा शौक नहीं जो तू कहता है तू मेरी है,
मैं तो वो नशा हूँ जो हर दिल में बसता है !

जलो मत हमे देखकर,
वरना राख हो जाओगे !

खामोशी एक नशा है और,
आजकल मै नशे में हूँ !

नफरत नहीं है किसी से,
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता !

देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए
वही होगा दिन बुरे है जिंदगी नहीं !

दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना,
पीछे मुड़कर देखने की आदत ईधर भी नहीं है !

पसंद आया तो दिल में नही,
तो दिमाग में भी नही !😎

मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो !

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं !

वक्त बदलना है खुद का तो
अपने पे घमंड करो !

मुझे लोगों की हड्डियाँ तोड़ने में उतना मजा नहीं आता,
जितना मजा उनका अकड़ तोड़ने में आता है !

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम !

जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को !

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले होंगे,
पर BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने हैं !

अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है !

दौलत तो विरासत में मिलती जाती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !