गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया !
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की है !
हम भले ही थोड़ी देर से आते है मगर,
जब भी आते हैं पूरा जोर से आते हैं !
जिन्दगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ दिल दुखता है और चेहरा हँसता है !
बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में मुश्किल आ जाती है।
पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं !
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और,
मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से !!
दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की,
जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !
उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
हमने कहा फिरआप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे !
बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में,
मुश्किल आ जाती है !
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते !!
ना गलत करते हैं ना गलत सहते हैं,
बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच कहते हैं !
आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा,
रब तो मेरा भी है आखिर कब
तक रुलाएगा !
हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !
बीते वक्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक्त को कैसे जी पाओगे !
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में,
सबसे खास जगह देता है !
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !
जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती हैं !