कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मैं,
अकेला मचा रहा हूँ तबाही !

सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी,
महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है !

जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब याद करेंगे मतलब के दिन तो आने दो !

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे अगर,
अकड़ के बात की तो,
मेरी block list में नजर आओगे !

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी !

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते हैं !

तेरी यादो की बदमाशी,
नींद को आंखों तक नही आने देती !

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !

मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगे !!

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !

हम डर के नही,
सब कुछ कर के बैठे है !!